kya Kala rang hona abhishap hai.
याचिका और उसका परिवार शादी के लिए लड़के देख रहे थे एक के बाद एक लड़के उसको मना करते जा रहे थे उस बेचारी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसका रंग काला था उसके इसी काले रंग के कारण सभी लड़के उसको शादी के लिए मना कर जाते थे
kya Kala rang hona abhishap hai.
 |
kya Kala rang hona abhishap hai
|
बिचारी याचिका में कोई कमी नहीं थी वह बहुत मेहनती और एक अच्छे साफ दिल की लड़की थी वह हमेशा सब लोगों की बहुत मदद करती थी अपने से पहले दूसरों के बारे में सोचती थी और दूसरों के लिए जीती थी हमेशा दूसरों की खुशी के बारे में पहले सोचती थी.
मगर उसका यह काला रंग उसके लिए अभिशाप बन चुका था इसमें गलती बिचारी याचिका की नहीं थी लोगों की सोच इतनी घटिया और छोटी हो चुकी है आज के टाइम में चमकते चेहरे और भारी सुंदरता लोगों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण रखती है.
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने अच्छे इंसान हो, आपका दिल कितना नेक है आपके अंदर कितनी अच्छाई है आज के दौर में सीरत से ज्यादा सूरत मायने रखती है लोगों के लिए इतने सारे लोगों के मना करने के बाद याचिका टूट चुकी थी.
और उसने फैसला किया कि अब मुझे शादी नहीं करनी मैं अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करूंगी और एक टीचर बनूंगी और वह जी जान लगाकर पढ़ाई करने में जुट गई इसी तरह 3 साल बीत गए और उसकी मेहनत रंग लाई और वह एक बहुत सक्सेसफुल टीचर बन गई.
और अब जो लड़के याचिका को शादी के लिए मना कर जाते थे, उनके रिश्ते सामने से आने लगे अब वह सभी शादी के पीछे पड़ने लगे लेकिन याचिका जानती थी कि यह सभी बहुत मतलबी और घटिया सोच वाले इंसान हैं.
यह सभी मुझे मेरे रंग की वजह से मना कर जाते थे और आज जब मैं कुछ बन गई हूं तो मेरे आगे पीछे घूम रहे हैं और रंग तो आज भी मेरा वैसा ही है क्या अब इन लोगों को मेरे काले रंग से कोई प्रॉब्लम नहीं होगी.
kya Kala rang hona abhishap hai.
 |
kya Kala rang hona abhishap hai
|
और याचिका उन लोगों को मुंह पर मना कर देती है वह सभी घटिया सोच वाले लोग शर्म से अपनी नजरें नीचे झुकाए चुपचाप वहां से चले जाते हैं कल तक जो लोग याचिका को मना कर जाते थे आज याचिका ने अपने आप को इतना काबिल बनाया कि वह उन्हें उनके मुंह पर मना कर पाई.
दोस्तों मेरा मकसद सिर्फ इतना है कि इस कहानी के माध्यम से मैं आप को मोटिवेट कर पाऊं आपका काला रंग आपकी शॉर्ट हाइट या आप दिखने में अच्छे नहीं हो, यह कुछ भी मायने नहीं रखता.
यह बस लोगों की छोटी सोच होती है जिसकी जैसी सोच होगी वह आपको उस नजर से देखेगा इसलिए लोग क्या कहते हैं, या आपके बारे में क्या सोचते हैं इससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए अपने आप को लोगों की बातों से दुखी नहीं करना चाहिए क्योंकि आज के टाइम में जितने मुंह उतनी बातें हैं.
लोग तो सही चीज में भी कमी निकालते हैं इसलिए हमें अपने फ्यूचर के बारे में सोचना चाहिए अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए और अपने फ्यूचर के सभी गोल्स को पाना चाहिए और अपने आप को काबिल बना लेना चाहिए ताकि कोई आपको रिजेक्ट ना कर पाए आपका रंग आपकी शॉर्ट हाइट यह सब कुछ भी मायने नहीं रखता.
इसलिए लोगों की बात को दिल पर लगाकर दुखी नहीं होना चाहिए आप बस अपने भविष्य पर ध्यान दें, अपना करियर बनाएं और अपने आप को इतना काबिल बना ले कि आपको कोई रिजेक्ट ना कर पाए तो दोस्तों यह स्टोरी यहीं खत्म होती है और मैं उम्मीद करता हूं कि आपको इस स्टोरी का उद्देश्य समझ में आया होगा.
Mai aasha karta hu apko ye story pasand aai hogi.
Thank you everyone.
Comments
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know