2 अजनबी मिले कुछ इस तरह से | 2 ajnabi mile kuch is tarah se

2 ajnabi mile kuch is tarah se. 




यह सिलसिला शुरु कुछ इस तरह से हुआ मैं एक दिन कॉलेज से वापस घर लौट रहा था आज का दिन मेरे लिए काफी अच्छा था और मैं अपनी ही एक रामधुन में चले जा रहा था मेरा बिल्कुल भी ध्यान नहीं था और एक लड़की पीछे से बार-बार चिल्लाए जा रही थी ओ हेलो मिस्टर साइड हो जाओ और मैं तो अपनी ही मस्ती में चला जा रहा था और मुझे कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था और अचानक से यह लड़की बहुत तेजी से भागती हुई मेरी ओर आई और मुझे तेजी से धक्का दिया 


2 ajnabi mile kuch is tarah se. 

2 अजनबी मिले कुछ इस तरह से | 2 ajnabi mile kuch is tarah se
2 ajnabi mile kuch is tarah se


मुझे यह समझ नहीं आया के यह मेरे साथ अचानक से क्या हुआ मैंने देखा कि अगर यह लड़की मुझे धक्का ना देती तो एक गाड़ी मुझे उड़ा कर चली जाती मुझे बचाने के चक्कर में इस लड़की ने अपने आप को चोट लग वाली मैं यह देखकर काफी हैरान था कि आज भी इस दुनिया में ऐसे लोग हैं जो अपनी जान की सोचे बिना दूसरों की जान बचाते हैं मुझे ये देखकर काफी अच्छा लगा कि आज भी इस दुनिया में अच्छे लोग बाकी है और फिर वह लड़की मेरे पास आती है और बोलती है क्या तुम पागल हो, तुम्हें सुनाई नहीं देता क्या मैं कब से चिल्ला रही हूं अगर मैं सही समय पर ना आती तो अभी तुम्हें वह गाड़ी उड़ा कर चली जाती और फिर मैं उस लड़की से माफी मांगता हूं और बोलता हूं शुक्रिया मेरी जान बचाने के लिए आप काफी अच्छे इंसान हो जिसने अपनी जान की सोचे बिना मेरी जान बचाई वरना इस दुनिया में बिना मतलब के तो कोई किसी को देखना भी पसंद नहीं करता सच में आप एक बहुत अच्छे इंसान हो एक बार फिर मैं आपका दिल से शुक्रिया करता हूं और मुझे बचाते समय आप भी गिर गए थे, कहीं आपको भी तो चोट नहीं लगी लड़की बोलती है नहीं मुझे कोई चोट नहीं लगी मैं बिल्कुल ठीक हूं. 


और तुम थोड़ा ध्यान रखा करो रोड पर सही से चला करो अपनी ही रामधुन में मत चला करो इतना कहकर वह लड़की वहां से चली जाती है और फिर मैं भी अपने घर आ जाता हूं लेकिन आज का यह वाक्य बार-बार मेरे दिमाग में चले जा रहा था जब वो लड़की बोल रही थी तो मेरी नज़र उसके क्यूट से चेहरे से नहीं हट रही थी अभी भी उसकी प्यारी सी आवाज मेरे कानों में गूंज रही थी ना जाने मुझे क्या हो गया था सारी रात मुझे नींद नहीं आई थी मैंने देखा सुबह के 7:00 बज चुके थे और मुझे कॉलेज जाने के लिए बहुत देर हो चुकी थी मैं जल्दी-जल्दी में तैयार हुआ और कॉलेज के लिए निकला जल्दबाजी में मेरा ध्यान नहीं था और एक बार फिर मैं एक लड़की से जा टकराया मैंने उसे सॉरी बोला लेकिन वह लड़की मुझे पीछे से आवाज लगाकर बुलाती है वो बोलती है ओ मिस्टर इधर आओ जल्दी तुम सच में पागल हो, क्या कहीं ना कहीं टकराते रहते हो हर समय और वह बहुत गुस्सा करती है और मुझे थोड़ा सा डांटती भी है और फिर वो वहां से जाने लगती है जाते-जाते वह अपने चेहरे से मास्क हटाती है और इत्तेफाक की बात तो देखो, यह वही लड़की थी जिसने कल मेरी जान बचाई थी मैं जल्दी से भागकर उसके पास जाता हूं और उससे बोलता हूं सच में मेरा ध्यान नहीं था सॉरी मैंने नहीं देखा था वह लड़की बोलती है. 


कोई बात नहीं और एक बार फिर बोलती हूं, अपना ध्यान रखा करो फिर मैं बोलता हूं पक्का मैं आगे से अपना ध्यान रखूंगा फिर मैं अपने कॉलेज के लिए चला जाता हूं मैं बहुत खुश हो रहा होता हूं कि एक बार फिर मेरी उससे मुलाकात हुई और हम दोनों का आने जाने का टाईम अक्सर सैम ही होता था इसलिए कई बार वह लड़की मुझे आते जाते दिख जाया करती थी मैं सोचता था आखिर कैसे मैं जाकर इससे बात करूं, इससे दोस्ती करूं और फिर एक दिन यह लड़की मुझे बस स्टैंड पर बैठी हुई दिखाई दी यह बहुत रो रही थी उसे ऐसे देखते ही मैं जल्दी से उसके पास गया और उससे पूछा, आप यहां ऐसे क्यों बैठे हो और आप रो क्यों रहे हो मगर वह कुछ बोल ही नहीं रही थी मैंने उससे बहुत देर तक बोला, बहुत देर तक बात करी लेकिन वह बिल्कुल चुप बैठी हुई थी और कुछ बोल ही नहीं रही थी ना जाने क्या हो गया था आखिर मेरी इतनी कोशिश करने के बाद उसने बोला और मुझे बताया कि मेरी नौकरी चली गई है और मेरे मकान मालिक ने किराया ना देने की वजह से मुझे घर से निकाल दिया है और मैं यहां किसी को भी नहीं जानती हूं आखिर मैं कहां जाऊं, क्या करूं और फिर यह सब जानकर मैं उस लड़की से बोलता हूं कि अगर आप चाहो तो मेरे साथ मेरे घर चल सकते हो और प्लीज इसे गलत मत समझना और लड़की थोड़ा सोचती है और बोलती है नहीं, मैं तुम्हारे साथ नहीं जा सकती. 


2 ajnabi mile kuch is tarah se. 



उसकी यह बात सुनकर फिर मैं उससे पूछता हूं आखिर क्यों तुम मेरे साथ नहीं चल सकती क्या तुम्हें मुझ पर भरोसा नहीं है मुझ पर यकीन करो मैं कोई ऐसा वैसा कोई बुरा लड़का नहीं हूं और तुम भूल गई आखिर तुमने ही मेरी जान बचाई थी अगर उस दिन तुम मेरी जान ना बचाती तो शायद आज मैं यहां खड़ा ना होता और आज जब तुम यहां ऐसे मुसीबत में हो तो मैं तुम्हें यहां ऐसे अकेला कैसे छोड़ दूं प्लीज मेरे साथ मेरे घर चलो और मैं समझ सकता हूं कि तुम क्या सोच रही होगी लेकिन मैं ऐसा वैसा इंसान नहीं हूं प्लीज मुझे समझने की कोशिश करो मेरे इतना बोलने के बाद यह लड़की बोलती है, ठीक है, मैं चलने के लिए तैयार हूं और फिर मैं बोलता हूं यकीन करो, मैं तुम्हारा भरोसा नहीं तोडूंगा फिर हम दोनों मेरे घर आ जाते हैं बहुत देर हो चुकी थी और हम दोनों बहुत थक भी चुके थे मैं अपना तकिया उठाता हूं और सोफे पर सोने के लिए चला जाता हूं मैं उसे बोलता हूं तुम मेरे बेड पर सो जाओ, कोई बात नहीं अगले दिन जब मैं सुबह उठता हूं मैं देखता हूं कि वह पूरे घर में कहीं भी नहीं थी मैं काफी डर जाता हूं मुझे लगता है कहीं वो ऐसे चली तो नहीं गई फिर मैं छत पर जाता हूं और वह लड़की छत पर ही थी और मैं बोलता हूं, शुकर है कि तुम यहां पर हो मुझे लगा शायद तुम चली गई वैसे तुम यहां छत पर अकेले में कर क्या रहे हो वह बोलती है कुछ नहीं, मुझे सुबह जल्दी उठने की आदत है.


 बस इसलिए मैं छत पर आ गई थी और वह बोलती है क्या तुम्हें कॉलेज नहीं जाना आज मैं बोलता हूं, लगता है, तुम भूल रही हो, आज संडे है आज छुट्टी हैं कॉलेज जाकर मैं क्या करूंगा और फिर वह बहुत जोर जोर से हंसने लगती है और फिर इसी तरह से हमारी बातचीत बहुत देर तक चलती है मैं उससे पूछता हूं आखिर तुम्हारा नाम क्या है वह बोलती है मेरा नाम मीनाक्षी है मैं बोलता हूं काफी अच्छा नाम है और मेरा नाम करण है इसी तरह से हम दोनों के बीच अब दोस्ती हो जाती है और इसी तरह पूरे 6 महीने बीत चुके थे अब हम दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानने लगे थे और एक दूसरे के काफी पक्के दोस्त बन चुके थे फिर एक दिन अखबार में मैं एक नौकरी के बारे में पढ़ता हूं और मीनाक्षी को इस नौकरी के बारे में बताता हूं वह यह जान कर काफी खुश होती है मगर वह कहती है कि मुझे इंटरव्यू देने में काफी डर लग रहा है फिर मैं उसे बहुत समझाता हूं काफी हिम्मत देता हूं और उसे इंटरव्यू के लिए तैयार करता हूं अब हम दोनों कंपनी में उसके इंटरव्यू के लिए जाते हैं वह इंटरव्यू देने के लिए अंदर जाती है और मैं बाहर काफी डर रहा होता हूं और उसके लिए प्रार्थना करता हूं कि आज उसका चुनाव हो जाए फिर कुछ देर बाद वह बाहर आती है और भागते हुए एक्साइटमेंट में मुझे गले लगा लेती है मैं उसे कांग्रेचुलेशन बोलता हूं और फिर हम घर आ जाते हैं. 


मीनाक्षी मुझे बोलती है कि अब मेरी नौकरी लग गई है अब सब ठीक हो जाएगा और तुमने मेरे लिए अब तक जो भी किया इतना तो कोई अपना भी किसी के लिए नहीं करता इस सब के लिए मैं तुम्हारा दिल से शुक्रिया करती हूं तुम्हारे इस एहसान के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है बस इतना कह सकती हूं सच्चे दिल से तुम्हारा शुक्रिया और मैं बोलता हूं एक तरफ तुम मुझे अपना दोस्त बोलती हो, दूसरी तरफ मेर को इतना पराया कर देती हो जाओ मुझे तुमसे कोई बात नहीं करनी फिर वह बोलती है अच्छा बाबा सॉरी चलो कोई बात नहीं अब अपना मूड खराब मत करो चलो मैं तुम्हें एक बात बताती हूं, तुम्हें पता है आज क्या है आज मेरा बर्थडे है मैं उसे हैप्पी बर्थडे बोल कर वहां से गुस्से में चला जाता हूं उसे लगता है कि मैं वहां से नाराज होकर गया हूं पर लेकिन मैं तो शाम को उसके सरप्राइज की तैयारी करने के लिए गया था मैं तो बस ऐसे एक्ट करके दिखा रहा था मैंने सोच लिया था कि आज मैं इसको सारी अपने दिल की बात बता दूंगा लेकिन मैं अंदर ही अंदर डर भी रहा था कि कहीं हमारी दोस्ती खराब ना हो जाए अब शाम के 7:00 बज चुके थे मैंने सारा कमरा अच्छे से सजा दिया था और मैंने उसके लिए एक अच्छी सी रिंग खरीदी अब मैं मीनाक्षी के पास उसको बुलाने जाता हूं वह मुझे देखकर सॉरी बोलती है मैं बोलता हूं यह सब छोड़ो कोई बात नहीं अपनी आंखें बंद करो और प्लीज मेरे साथ चलो मैं उसे अपने साथ लाता हूं और उससे बोलता हूं.


 जब तक मैं ना कहूं अपनी आंखें मत खोलना अब मैं उससे बोलता हूं अपनी आंखें खोलो और मैं उसे बोलता हूं हैप्पी बर्थडे कैसा लगा मेरे सरप्राइज मैं तो बस तुमसे नाराज होने का नाटक कर रहा था और एक और बात जो बहुत समय से मैं तुम्हें बताना चाहता था लेकिन मैं बता नहीं पा रहा था लेकिन आज हिम्मत करके मैं तुमसे ये बात बोल रहा हूं कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं आई लव यू क्या तुम मेरी लाइफ पार्टनर बनोगी यह सब सुनकर मीनाक्षी बहुत गुस्सा करती है और वहां से चली जाती है और कहती है तुम सारे लड़के एक जैसे ही होते हो यह सब सुनकर मैं बहुत ही टूट जाता हूं मेरी आंखों से आंसू आ जाते हैं मुझे लगता है कि अब मैंने अपना एक अच्छा दोस्त भी खो दिया इससे अच्छा तो पहले ही था कम से कम उसका साथ तो था और बहुत मायूस हो जाता हूं लेकिन यह क्या मीनाक्षी हंसती हुए वहां पर वापस आती है और बोलती है ओ हेलो मिस्टर एक्टिंग करनी सिर्फ तुम्हें ही नहीं आती मुझे भी आती है और तुम ही सिर्फ मुझे प्यार नहीं करते मैं भी तुम्हें तुमसे भी ज्यादा प्यार करती हूं आई लव यू टू हां बनूंगी तुम्हारी लाइफ पार्टनर यह सुनकर मैं बहुत खुश हो जाता हूं और घुटनों पर बैठकर उसको वह रिंग पहनाता हूं फिर खुशी से हम केक कट करते हैं और कुछ महीनों बाद हम शादी कर लेते हैं. 


Mai asha karta hu ki apko ye story pasand aai hogi. 


Thank you everyone. 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.