How to get 1000 subscribers and 4000 watch time.
नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है आज हम जानेंगे अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम कैसे पूरा करें
How to get 1000 subscribers and 4000 watch time.
![]() |
1k subscribers or 4k watch time kaise pura kare |
जो भी नए युटयुबर्स होते हैं, वह बहुत सारी गलतियां करते हैं
जैसे कि किसी का भी कंटेंट कॉपी किया, कहीं से भी म्यूजिक उठा लिया कुछ भी करके बस कैसी भी वीडियो उन्होंने डाल दी
ऐसे में जो भी व्यक्ति आपकी वीडियो देख रहा है ना तो उसको आपकी वीडियो से कोई जानकारी मिली ना ही उसका मनोरंजन हुआ तो ऐसे में वह व्यक्ति आपकी वीडियो से बोर होकर 30 सेकंड या 1 मिनट के अंदर ही चला जाता है.
सबसे पहला काम जो आपको करना है आप जो भी कंटेंट बना रहे हैं उस पर ध्यान दीजिए बिना सर पैर वाली कुछ भी वीडियो बनाकर मत डाल दीजिए जिससे कि लोगों को उसे देखने में मजा ना आए आप जो भी वीडियो तैयार कर रहे हैं, आप देखें कि उसमें लोगों को या तो कोई जानकारी मिले या फिर उनका एंटरटेनमेंट हो। कुछ ऐसा कंटेंट तैयार करें जिससे कि लोगों को कुछ फायदा हो जो भी ट्रेंडिंग में चल रहा हो उस टॉपिक पर वीडियो बनाकर डालें.
क्योंकि ट्रेंडिंग में जो भी चल रहा होता है, अगर आप उस पर अपना कंटेंट तैयार करते हैं तो उस वीडियो के वायरल होने के चांस ज्यादा होते हैं ध्यान दें कि आप जो भी अपनी वीडियो के लिए थंबनैल बना रहे हैं, वह काफी आकर्षित करने वाला और अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए और ऐसा ना हो कि थंबनैल तो आपने काफी अच्छा बना लिया और आपके थंबनैल को देखकर लोगों ने आपकी वीडियो पर क्लिक भी कर दिया अब ऐसे में वह आपकी वीडियो को कुछ देर तक तो देखेंगे लेकिन जब वह देखेंगे कि यह वीडियो इतनी खास नहीं है.
तो वह आपकी वीडियो को थोड़ा सा देख कर ही छोड़कर चले जाएंगे इसलिए आप अपनी वीडियो के कंटेंट और थंबनैल दोनों पर अच्छे से ध्यान दें जैसा दमदार आपने थंबनैल बनाया है वैसी ही दमदार वीडियो भी बनाए और अपनी वीडियो के ऑडियो पर भी ध्यान दें आप जो भी वीडियो बनाते हैं उसकी ऑडियो क्लेरिटी काफी अच्छी होनी चाहिए आप जो भी बोले वो लोगों को अच्छे से साफ-साफ समझ में आना चाहिए.
How to get 1000 subscribers and 4000 watch time.
और जरूरी नहीं है कि आप बहुत लंबी लंबी वीडियो बनाएं आप सिर्फ 5 या 10 मिनट की वीडियो बनाएं अपनी वीडियो में ज्यादा फालतू की बातें करके उस वीडियो को बोरिंग ना बनाएं उस वीडियो में पॉइंट टू पॉइंट बातें करें जो लोगों को पसंद आए और उन टॉपिक्स पर वीडियो बनाएं जिसे लोग पसंद करें जिससे उन्हें कुछ जानकारी मिले या उनका मनोरंजन हो जिससे कि उनका कुछ फायदा हो सके अपनी वीडियोस को काफी इंटरेस्टिंग सा बनाएं जिससे कि लोगों को पता भी ना चले कि कब आपकी वीडियो पूरी हो गई और अगर आप की वीडियो उनको पसंद आएगी तो जाहिर सी बात है.
वह आपके चैनल को सब्सक्राइब भी करेंगे और सबसे खास बात आती है धैर्य क्योंकि ऐसा तो नहीं है ना कि आप 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम एक दिन में ही पूरा कर लेंगे इसमें थोड़ा समय लगता है आप बस अपनी वीडियो के कंटेंट पर अच्छे से काम करते रहिए, उन्हें अच्छे से बनाइए धीरे-धीरे आपका चैनल भी ग्रो होना शुरू हो जाएगा आप अपनी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए ग्रुप में डालिए दोस्तों को शेयर करें.
आप चाहे तो सब्सक्राइबर के लिए फेसबुक सब्सक्राइबर ग्रुप्स को फॉलो कर सकते हैं फेसबुक पर ऐसे कई सारे ग्रुप्स बने हुए हैं जहां आप उनके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे और वह आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे यहां से भी आपको अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स मिल सकते हैं और ऐसे कुछ लोग जो कहते हैं कि हम 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर्स आपके एक दिन में ही पूरे करा देंगे ऐसे फर्जी लोगों से बचें क्योंकि एक दिन में यह दोनों चीज कोई भी पूरी नहीं करा सकता कुछ लोगो को यह पूरा करने में 2 महीने लगते हैं.
तो कुछ को 6 महीने तो कुछ को 1 साल यह डिपेंड करता है आपके काम करने के तरीके पर अगर आप अच्छी वीडियो बनाते हैं तो वह जल्दी वायरल हो जाती हैं जिससे कि आपको वॉच टाइम और सब्सक्राइबर्स दोनो जल्दी ही मिल जाते हैं बस थोड़ा सब्र रखना जरूरी है और धीरे-धीरे आपका चैनल भी ग्रो कर जाता है तो यह थी दोस्तों कुछ छोटी-छोटी बातें जो आपको आपका चैनल का वाॅच टाइमर और सब्सक्राइबर्स भडाने में काफी मदद करेंगी.
Mai aasha karta hu ki apko ye jankari pasand aai hogi.
Thank you everyone.
If you have any doubts, Please let me know