bachpan ka pehla pyaar.
नमस्कार दोस्तों आज मैं आप सभी को दो क्यूट से कपल्स की स्टोरी सुनाने जा रहा हूं
bachpan ka pehla pyaar.
![]() |
bachpan ka pehla pyaar |
यश और रिया बचपन से ही एक दूसरे को जानते थे दोनों बचपन से ही एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे यह दोनों एक दूसरे को 5th क्लास में मिले थे इनकी दोस्ती कुछ इस तरह से हुई थी यश पढ़ाई में बहुत कमजोर था.
यश ने अपना होमवर्क कंप्लीट नहीं किया था और टीचर सब का होमवर्क चेक करने एक एक कर के आ रही थी जैसे जैसे टीचर पास आती जा रही थी, यश का डर बढ़ता जा रहा था यश अपने मन ही मन में बोल रहा था आज तो मैं गया प्लीज गॉड मुझको बचा लो.
तभी चुपके से रिया यश को अपना होमवर्क पकड़ा देती है और यश को टीचर से पीटने से बचा लेती है यह दोनों एक दूसरे को जानते भी नहीं लेकिन तब भी रिया यश की मदद करती है यश रिया को थैंक यू बोलता है और बोलता है कि आज तुमने मुझे बचा लिया नहीं तो मैं तो गया था आज यार थैंक यू सो मच.
और कुछ देर बाद फिर लंच टाइम होता है यश देखता है कि रिया अपने साथ अपना टीपन नहीं लाई है यश जाकर रिया को अपना टीपन देता है और बोलता है तुम इसको खा लो अब रिया यश को थैंक यू बोलती है अब हमारा यश रिया से पूछता है क्या तुम मेरी दोस्त बनोगी.
रिया हां बोलती है और एक बार फिर टीपन के लिए थैंक यू बोलती है यश रिया से बोलता है कि दोस्ती में नो थैंक्यू नो सॉरी हम दोनों ना पक्के वाले दोस्तों है आज से इस तरह से इन दोनों के बीच मे बहुत पक्की वाली दोस्ती हो जाती है.
bachpan ka pehla pyaar.
![]() |
bachpan ka pehla pyaar |
अब यह दोनों एक दूसरे की काफी मदद करते हैं एक दूसरे को काफी सपोर्ट करते हैं इसी तरह कब बचपन निकला, कुछ पता ही नहीं चला हमारी नन्ही सी रिया अब इतनी बड़ी हो चुकी थी कि उसके पापा उसकी शादी के लिए लड़के ढूंढ रहे थे.
जब पहली बार रिया ने यश को यह बात बताई कि मेरे पापा मेरी शादी के लिए लड़के ढूंढ रहे हैं तब यश को पहली बार रिया को खो देने का एहसास महसूस हुआ तब पहली बार उसने जाना कि वह रिया को प्यार करता है.
इससे पहले कि देर हो जाए यश अपने दिल की सारी बात रिया को बता देता है रिया यश को बोलती है, तुम बुद्धू ही रहोगे मैं तुम्हें बचपन से प्यार करती हूं यह कोई पूछने की बात है यश खुशी से बोलता है बताओ शादी की डेट कब निकलवानी हैं.
रिया यश को बोलती है कि पहले मुझे मेरे पापा से बात करने दो मुझे नहीं पता कि वह इस बात को कैसे लेंगे मुझे यह बात बोलने में उनसे बहुत डर लग रहा है लेकिन मैं आज हिम्मत करके उनसे बात करूंगी तुम्हारे बारे में.
रिया डरते हुए अपने पापा से इस बारे में बात करती है और उन्हें सब कुछ बताती है पहले तो रिया के पापा बहुत गुस्सा करते हैं लेकिन जब उन्हें यह पता चलता है कि वह लड़का यश है तो उसके पापा हां कर देते हैं क्योंकि रिया के पापा यश को बचपन से ही जानते हैं कि यश एक बहुत अच्छा लड़का है और वह मेरी बेटी को बहुत खुश रखेगा.
और कुछ टाइम बाद दोनों की बहुत धूमधाम से शादी करवा देते हैं तो दोस्तों इन दोनों की लव स्टोरी की तो हैप्पी एंडिंग हो गई
और यह स्टोरी यही खत्म होती है.
Mai aasha karta hu apko ye story pasand aai hogi.
Thank you everyone.
If you have any doubts, Please let me know