dosti badli pyaar mai
Dosti badli pyaar mai |
पहले तो यह दोनों अजनबी एक दूसरे से बातें करने में थोड़ा झिझकते थे शर्माते भी थे काफी सोच समझ कर बातें करते थे ऐसे ही बातें करते-करते इन दोनों के बीच बहुत गहरी दोस्ती हो गई यह दोनों एक दूसरे को बेस्ट फ्रेंड बुलाने लग गए अब यह दोनों एक दूसरे से खुलकर बातें करने लगे एक दूसरे से अपनी प्रॉब्लम शेयर करने लगे इनकी नजदीकिय धीरे-धीरे काफी भडने लगी.
शिवानी धीरे-धीरे रोहन को बहुत पसंद करने लगी थी वह सीधे-सीधे ना बोलकर रोहन से घुमा फिरा कर बातें करा करती थी इस बारे में क्या तुम्हारी कोई गर्लफ्रेंड है रोहन हमेशा कहता कि मैं इन सब चक्करो से दूर रहता हूं ना मेरी कभी कोई गर्लफ्रेंड थी ना है और ना होगी मुझे यह सब पसंद नहीं मैं बस अच्छे वाले बेस्ट फ्रेंड बनाता हूं और कुछ नहीं.
यह सब बेकार की बातें होती हैं इन सब से लाइफ बर्बाद हो जाती है इसलिए इस उमर में सिर्फ अपने कैरियर पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि लोग प्यार तो कर लेते हैं लेकिन निभा नहीं पाते बड़ी-बड़ी बातें जुटे दिखावे तो बहुत करते हैं लेकिन जब बात निभाने की आती है तब लोग पीछे हट जाते हैं तब उनके सामने उनकी मजबूरी आ जाती है जात बिरादरी आ जाती है और भी ना जाने क्या-क्या बहाने बनाने लगते हैं.
झूठे सपने दिखा कर दिलों को तोड़ जाते हैं फीलिंगस का मजाक बना जाते हैं इस दुनिया में कोई भी सच्चा इंसान नहीं है सबके दिलों में फरेब है या सब के दो चेहरे हैं यहां सब अपने प्रॉफिट का सोचने वाले मतलबी लोग हैं यह सब सुनने के बाद शिवानी रोहन से पूछती है कि क्या कभी तुम्हारा किसी ने दिल तोड़ा है क्या तुम्हें किसी ने धोखा दिया है.
dosti badli pyaar mai
Dosti badli pyaar mai |
रोहन कहता है नहीं, मुझे किसी ने कोई धोखा नहीं दिया है और ना ही कभी मेरी कोई गर्लफ्रेंड थी बस छोटी सी उम्र में ही इस फरेबी दुनिया को अच्छे से जान गया हूं इसलिए यह सब कह रहा हूं यह सारी बातें सुनने के बाद शिवानी चुपचाप वहां से चली जाती है और अपने दिल की बात रोहन को नहीं बता पाती है.
वह सोचती है कि रोहन मेरी इन सब बातों को गलत ना समझले कहीं इस सब का कोई गलत मतलब ना निकाले लेकिन शिवानी रोहन को पसंद भी बहुत करती थी वह एक दिन रोहन को फोन मिला ती है और अपने दिल की सारी बात रोहन को बता देती है वह कहती है कि मैं कोई टेंपरेरी पर्सन नहीं हूं ना ही तुम्हारी गर्लफ्रेंड बनने के लिए बोल रही हूं मैं सीधा तुमसे शादी के लिए पूछ रही हूं एंड ट्रस्ट मी मैं तुम्हें कभी धोखा नहीं दूंगी.
मुझे तुम्हारी गर्लफ्रेंड बन कर टाइम पास नहीं करना मुझे सीधा तुम्हारी वाइफ बनना है मुझे भी कोई टाइम पास वाला रिश्ता नहीं चाहिए मुझे जिंदगी भर तुम्हारे साथ रहना है और वह रोहन को विश्वास दिलाती है रोहन यह सब बातें सुनने के बाद हां बोलता है और कहता है कि प्लीज मेरा ट्रस्ट मत तोड़ना मैं तुम पर यकीन कर रहा हूं मैं तुम्हें अपना बेस्ट फ्रेंड मानता हूं और इसलिए ही हां बोल रहा हूं और जिंदगी भर तुम्हारा साथ निभाऊंगा और कभी तुम्हें धोखा नहीं दूंगा और तुमसे भी यही उम्मीद रखता हूं.
और कुछ दिनों बाद दोनों अपने माता-पिता से बात करते हैं और दोनों परिवारों को आपस में मिलवाते हैं दोनों परिवार एक दूसरे से बात करने के बाद हां बोल देते हैं और खुशी-खुशी सब मान जाते हैं और कुछ टाइम बाद इन दोनों की शादी हो जाती है यह दोनों हंसी खुशी अपनी पूरी जिंदगी बिताते हैं तो दोस्तों यह स्टोरी यहीं खत्म होती है इनकी हैप्पी एंडिंग के साथ.
Mai aasha karta hu apko ye post pasand aai hogi.
Thank you everyone.
If you have any doubts, Please let me know