youtube hame 1000 views par kitne paise deta hai?
दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी वेबसाइट पर आज हम जानेंगे यूट्यूब हमें 1000 व्यू पर कितने पैसे देता है
इस विषय को लेकर लोगों के मन में कई तरह की गलतफहमियां होती हैं आज इस विषय पर मैं आपको सारी जानकारी दूंगा.
youtube hame 1000 views par kitne paise deta hai?
![]() |
youtube hame 1000 views par kitne paise deta hai? |
जैसे कि कुछ लोगों का कहना है कि यूट्यूब हमें 1000 व्यू पर $1 देता है तो कुछ का कहना है कि हमें लाइक ओर डिसलाइक का पैसा मिलता है यहां तक कि कुछ तो यह कहते हैं कि एक सब्सक्राइबर पर $1 मिलता है.
दोस्तों मैं आपको बता दूं की यूट्यूब ना तो हमें लाइक या डिसलाइक का पैसा देता है नाही सब्सक्राइबर का पैसा देता है और यह व्यू पर भी निर्भर नहीं करता कि आपको 1000 व्यू के ऊपर $1 मिलेगा या 1000 व्यू पर $2 मिलेंगे दरअसल दोस्तों, यूट्यूब हमें विज्ञापन के पैसे देता है आपने देखा होगा कि जब भी आप कोई वीडियो यूट्यूब पर चलाते हो उस पर अचानक से कुछ विज्ञापन आ जाते हैं.
youtube hame 1000 views par kitne paise deta hai?
कुछ वीडियो पर यह विज्ञापन शुरू में ही आ जाते हैं और कुछ वीडियो के चलने के थोड़ा बीच में यह विज्ञापन आते हैं और इन्ही विज्ञापन के हमे पैसे मिलते हैं अलग अलग कंट्री में अलग अलग रेट होता है जैसे कि किसी बड़ी कंट्री में आपकी वीडियो देखी जाती है और उस पर विज्ञापन आते है जैसे कि मान लीजिए अमेरिका या बाहर के किसी बड़े देश में आपकी वीडियो देखी जाती है तो उस वीडियो पर जो विज्ञापन आएगा उसका आपको $1 से $2 मिल सकता है.
और जो छोटी कंट्री है अगर इन जगहों पर हमारी वीडियो देखी जाती हैं तो उसका हमें $1 भी नहीं मिलता है $1 से भी बहुत कम मिलता है अलग-अलग कंट्री के अलग-अलग रेट होते हैं और इसी हिसाब से हमें पैसा मिलता है आपने देखा होगा कि एक वीडियो पर कभी 1 विज्ञापन आ जाता है तो कभी 2 या फिर कभी 3 अगर आप 10 मिनट की वीडियो बनाते हैं तो आप उस वीडियो पर 3 से 4 विज्ञापन लगा सकते हैं और जितनी बार आपकी वीडियो पर यह विज्ञापन आएंगे उतनी बार ही आपकी कमाई होगी हमारी वीडियो पर कितने विज्ञापन आए हैं इन सब को आखिर में गिन्ने के बाद आपको 60% दिया जाता है तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि यूट्यूब हमें किस तरह से पैसे देता है.
Mai asha karta hu ki ye jankari apko pasand aai hogi.
Thank you everyone.
If you have any doubts, Please let me know