North sentinel island.
नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है आज मैं आपको भारत की एक ऐसी खतरनाक जगह के बारे में बताने जा रहा हूं, जहां जाना मना है
North sentinel island.
![]() |
North sentinel island |
नॉर्थ सेंटिनल आईलैंड जो बंगाल की खाड़ी में स्थित है और भारत का ही एक हिस्सा माना जाता है आखिर क्या है इसका रहस्य यहां क्यों नहीं जाना चाहिए इस आइलैंड पर आज तक जो भी गया, आखिर वह क्यों वापस लौट कर नहीं आया.
इस द्वीप पर हजारों किलोमीटर दूर दूर तक फैला हुआ घना जंगल है यहां कई तरह के प्राणी और पक्षी पाए जाते हैं और यहां इंसानों की एक ऐसी प्राचीन प्रजाति है.
इंसानों की यह प्रजाति लगभग 60000 साल पुरानी है जिस प्रकार पुराने जमाने के लोग रहा करते थे, यह बिल्कुल उसी प्रकार जीते हैं इन्हें आधुनिक दुनिया के बारे में कुछ पता नहीं ना इन्हें खेती करना आता है ना ही आग जलाना.
यह इस द्वीप पर पाए जाने वाले जानवर और फलों को खा कर जिंदा रहते हैं यह प्राचीन आदिवासी शिकार करने मे बहुत ही माहिर होते हैं इन्हें भाले और तीर चलाना बड़ी ही अच्छी तरह से आता है.
North sentinel island.
और यह जनजाति किसी भी बाहरी इंसान को अपने आईलैंड पर आने नहीं देती इन आदिवासियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं कि कोई भी बाहर का इंसान इनके आईलैंड पर आय या जाए.
और जब कभी भी किसी भी बाहरी इंसान ने इनके आईलैंड पर घुसने की कोशिश करी है वह इंसान आज तक जिंदा लौट कर नहीं आया यहां के आदिवासियों को पता लगते ही यह उस पर टूट पड़ते हैं और उस इंसान की जान ले लेते हैं.
इस आइलैंड के ऊपर से गुजरने वाले विमानों पर भी यह लोग तीरो से हमला कर देते हैं यह जनजाति बहुत ही ज्यादा उग्र और आक्रामक होती है यह घुसपैठियों को देखते ही मार देते हैं यह उन्हें कुछ बोलने का मौका तक नहीं देते.
और इन आदिवासियों पर भारत के कोई भी कानून लागू नहीं किए जाते इसी कारण नॉर्थ सेंटिनल आईलैंड को भारत की बहुत खतरनाक जगह कहा जाता है.
साल 2018 मे जॉन एलन चौ नामक एक अमेरिकन लड़का जो इन खूंखार आदिवासियों को अहिंसा का पाठ पढ़ाना चाहता था जैसे तैसे वह इस द्वीप पर पहुंचा और उसे देखते ही इस द्वीप के खूंखार आदिवासियों ने उस पर तीरों से हमला करके उसकी जान ले ली और उसके शव को वहीं गाड़ दिया.
भारत सरकार ने नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड को एक प्रतिबंधित इलाका घोषित किया है इसीलिए यहां जाना मना है और यही कारण है कि इसे भारत का सबसे खतरनाक इलाका कहा जाता है.
Mai aasha karta hu apko ye post pasand aaya hoga.
Thank you everyone.
If you have any doubts, Please let me know