कॉपीराइट क्लेम और कॉपीराइट स्ट्राइक क्या होता है | copyright claim or copyright strike kya hota hai

copyright claim or copyright strike kya hota hai. 


नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है आज मैं आपको बताऊंगा कॉपीराइट क्लेम और कॉपीराइट स्ट्राइक क्या होता है

copyright claim or copyright strike kya hota hai. 

copyright claim or copyright strike kya hota hai
copyright claim or copyright strike kya hota hai 



अगर आपका अपना एक यूट्यूब चैनल है तो आपको यह जानना जरूरी है चलिए पहले हम बात करते हैं कॉपीराइट क्लेम की कॉपीराइट क्लेम हमारे चैनल पर तब आता है जब हम किसी और की वीडियो उठाकर अपने चैनल पर डाल देते हैं या किसी और के कंटेंट को अपनी वीडियो में एडिट कर के डाल देते हैं.


कॉपीराइट क्लेम तभी आता है जब आप किसी ऐसे कंटेंट को यूज कर लेते हैं जिसको यूट्यूब की तरफ से कंटेंट आईडी दिया गया है जैसे की फिल्में या गाने जब आप ऐसे किसी कंटेंट को यूज कर लेते हैं तब आप के वीडियो पर लिखा हुआ आता है कॉपीराइट क्लेम इसके आ जाने पर आपकी वीडियो डिलीट नहीं होती है ना ही आपको कोई स्ट्राइक आता है.


ऐसे में यह वीडियो मोनेटाइज नहीं होता है और अगर मोनेटाइज हो भी जाता है तो इस वीडियो से जो भी पैसा आता है वह सारा इसके असली मालिक को दे दिया जाता है और अगर आपका चैनल अभी तक मोनेटाइज नहीं हुआ है और आप अपने चैनल को मोनेटाइजेशन के लिए भेज रहे हैं तो ऐसे में आपका मोनेटाइजेशन रिजेक्ट भी हो सकता है.


लेकिन अगर आपकी सिर्फ दो या तीन वीडियोस पर कॉपीराइट क्लेम हैं तो आप को डरने की कोई जरूरत नहीं है यूट्यूब देखता है कि आपने अपना कितना काम किया है आपके कितने अपने कंटेंट हैं मान लीजिए, जैसे कि आपके चैनल पर 50-60 वीडियोस हैं और उनमें से दो या तीन वीडियोस पर कॉपीराइट क्लेम है तो ऐसे में आपके चैनल को मोनेटाइज कर दिया जाता है.


copyright claim or copyright strike kya hota hai.



वैसे अगर आप अपने चैनल को मोनेटाइजेशन के लिए भेज रहे हैं तो आप अपने इन वीडियोस को डिलीट कर दीजिए जिन पर कॉपीराइट क्लेम है और जिन वीडियोस पर कॉपीराइट क्लेम है, उन्हें डिलीट करने से जो कॉपीराइट क्लेम है वो खत्म हो जाएगा
चलिए अब बात करते हैं कॉपीराइट स्ट्राइक की अगर आप किसी व्यक्ति की फोटो वीडियो ऑडियो या किसी का कंटेंट उठाकर अपने चैनल पर डाल देते हैं और अगर उसको पता चलता है कि आपने उसकी फोटो वीडियो या उसका कंटेंट यूज़ किया है. 


तो वह यूट्यूब को रिपोर्ट कर देता है और ऐसे में वह वीडियो डिलीट हो जाता है जो आपने डाला है और यूट्यूब की तरफ से आपको एक कॉपीराइट स्ट्राइक दे दी जाती है कॉपीराइट स्ट्राइक मिलने के बाद अगर आपको लगता है कि उस वीडियो में कोई कॉपीराइट कंटेंट नहीं था तो आप उसका जवाब दे सकते हैं लेकिन अगर आप जानते हैं कि आपने किसी का कॉपीराइट कंटेंट यूज किया है. 


तो आपको 3 महीने का इंतजार करना होगा 3 महीने में यह स्ट्राइक अपने आप हट जाएगी और अगर आपके चैनल पर लगातार तीन स्ट्राइक आ जाती है तो आपके चैनल को सस्पेंड कर दिया जाएगा चाहे आप कितने भी बड़े यूट्यूबर क्यों ना हो और कुछ चीजें और भी आती हैं यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइंस जैसे कि आपकी वीडियोस मे हैकिंग एब्यूजिंग हरासमेंट के ऊपर कोई कंटेंट है.

 
तब भी आपके चैनल को एक स्ट्राइक दे दी जाती है उसे कहते हैं यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइंस स्ट्राइक आपको इस तरह की कोई भी वीडियो अपने चैनल पर अपलोड नहीं करनी है इसमें भी अगर आपके चैनल पर 3 स्ट्राइक आ जाती है तो आपके यूट्यूब चैनल को सस्पेंड कर दिया जाएगा तो अब आपको यह तीनों चीजों के बारे में पता चल गया होगा कि कॉपीराइट क्लेम क्या होता है कॉपीराइट स्ट्राइक क्या होती है यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइंस स्ट्राइक क्या होती है. 



Mai aasha karta hu ki ye jankari apko pasand aai hogi. 

Thank you everyone. 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.